आंल इंडिया रौनियार वैश्य समाज की बैठक
सागोबांध। म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सागोबांध के जगदंबा स्कूल के परिसर में...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रMon, 13 Dec 2021 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें
सागोबांध। म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सागोबांध के जगदंबा स्कूल के परिसर में सोमवार को आल इंडिया रौनियार समाज की हुई आयोजित बैठक में समाज के जिलाध्यक्ष डॉ. एके गुप्ता ने गरीब व्यक्ति को समाज के मुख्य धारा में जोड़ना मानव धर्म बताया। कहा कि समाज की कुरितियां समाप्त कर एक नए समाज की स्थापना करना हमारी उद्देश्य है। बैठक में मनोज कुमार, शिवशंकर लहरी, गोपाल प्रसाद, संतोष कुमार गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, अशोक कुमार,नान्हदेव, सुनील कुमार, शंभूनाथ आदि मौजूद रहे।
