ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रसुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

सोनभद्र, संवाददाता। सदर तहसील परिसर में सोनभद्र बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार...

सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रFri, 09 Jun 2023 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनभद्र, संवाददाता।

सदर तहसील परिसर में सोनभद्र बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जुलूस निकालते हुए सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय प्रयागराज नामित ज्ञापन सौंपा।

सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि कि दो दिन पूर्व लखनऊ न्यायालय परिसर में एक गैंगस्टर की गोली मारकर पुलिस अभिरक्षा में हत्या कर दी गई। जिसमें एक अबोध बालिका भी घायल हो गई। जिससे प्रदेश के अधिवक्ताओं में स्वयं के व वाद कार्यों की सुरक्षा को लेकर काफी भाई व्याप्त हो गया है। हर अधिवक्ता अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। इसके लिए हर न्यायालय परिसर में सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाएं तथा मुख्य गेट पर ऐसे यंत्र की व्यवस्था कराई जाए की अपराधिक चरित्र के लोगों को परिसर में प्रवेश से रोका जा सके, ताकि अधिवक्ता निर्मित रूप से न्यायिक कार्य में अपना सहयोग कर सकें। इस मौके पर दिनेश दत्त पाठक, मनोज मिश्रा, आरपी चौधरी, संजय कुमार पांडेय, अजीत त्रिवेदी, जय शंकर तिवारी, अनिल कुमार चौबे, अनुज कुमार, अरुण कुमार मिश्रा, अनिल कुमार, सादाब आलम, विमलेश पांडेय, नीरज पांडेय आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें