ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रथर्मल स्कैनिंग के बाद ही स्कूलों में मिल सका प्रवेश

थर्मल स्कैनिंग के बाद ही स्कूलों में मिल सका प्रवेश

प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में ऊर्जांचल में विभिन्न शिक्षा बोर्डों के कक्षा 9 से 12 के विद्यालयों में सोमवार से भौतिक पठनपाठन प्रारम्भ हो गया । अनपरा तापीय परियोजना आवासीय...

प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में ऊर्जांचल में विभिन्न शिक्षा बोर्डों के कक्षा 9 से 12 के विद्यालयों में सोमवार से  भौतिक पठनपाठन प्रारम्भ हो गया । अनपरा तापीय परियोजना आवासीय...
1/ 3प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में ऊर्जांचल में विभिन्न शिक्षा बोर्डों के कक्षा 9 से 12 के विद्यालयों में सोमवार से भौतिक पठनपाठन प्रारम्भ हो गया । अनपरा तापीय परियोजना आवासीय...
प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में ऊर्जांचल में विभिन्न शिक्षा बोर्डों के कक्षा 9 से 12 के विद्यालयों में सोमवार से  भौतिक पठनपाठन प्रारम्भ हो गया । अनपरा तापीय परियोजना आवासीय...
2/ 3प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में ऊर्जांचल में विभिन्न शिक्षा बोर्डों के कक्षा 9 से 12 के विद्यालयों में सोमवार से भौतिक पठनपाठन प्रारम्भ हो गया । अनपरा तापीय परियोजना आवासीय...
प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में ऊर्जांचल में विभिन्न शिक्षा बोर्डों के कक्षा 9 से 12 के विद्यालयों में सोमवार से  भौतिक पठनपाठन प्रारम्भ हो गया । अनपरा तापीय परियोजना आवासीय...
3/ 3प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में ऊर्जांचल में विभिन्न शिक्षा बोर्डों के कक्षा 9 से 12 के विद्यालयों में सोमवार से भौतिक पठनपाठन प्रारम्भ हो गया । अनपरा तापीय परियोजना आवासीय...
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रMon, 19 Oct 2020 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में ऊर्जांचल में विभिन्न शिक्षा बोर्डों के कक्षा 9 से 12 के विद्यालयों में सोमवार से भौतिक पठनपाठन प्रारम्भ हो गया । अनपरा तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित संत फ्रांसिस स्कूल,डीएवी अनपरा व डीएवी बीना , हिण्डालकों रेनुपावर इण्टरमीडियट कालेज,आदित्य बिड़ला इंटर कालेज और सरस्वती विद्यामंदिर ,अम्बेडकर सरस्वती विद्यामंदिर आदि तमाम स्कूल खोल दिये गये लेकिन छात्रों की संख्या बेहद कम रही। डीएवी अनपरा में नौ से 12वीं तक महज आधा दर्जन बच्चे ही मौजद रहे। डीएवी बीना के प्राचार्य एके सिंह ने बताया कि अभिभावको की अनुमति लेकर आने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग तीस प्रतिशत से भी कम रही।मास्क लगाकर व हाथ धुलवाने के साथ ही थर्मल स्कैनिंग करा कर प्रवेश कराया गया। सेंट फ्रांसिस अनपरा में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रॉबर्ट सुनील नोरोन्हा ने बताया कि शासन के आदेश का अक्षरश: पालन करते हुए विद्यालय संचालित किया जा रहा है। विद्यालय खुलने के पहले दिन हाईस्कूल की कक्षाओं के 30 और इंटर की कक्षाओं में कुल 18 विद्यार्थी विद्यालय में आये। कक्षा 9 और 10 के पचास प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम पाली में प्रात: 09 बजे से 11:45 तक तथा कक्षा 11 और 12 के पचास प्रतिशत विद्यार्थी दूसरी पाली मेँ अपराह्न 12:30 से 03:15 तक विद्यालय आ सकेंग| । शेष विद्यार्थी अगले दिन विद्यालय आएंगे। ऐसे विद्यार्थी जो विद्यालय नहीं आना चाहते, उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह चलती रहेंगी । विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों से लिखित अनुमति लेना और सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों और कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य है। इस दौरान उचित सामाजिक दूरी का भी गंभीरता से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है । सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज खड़िया, शक्तिनगर में भी दो पाली में नवम से लेकर द्वादश तक की कक्षाएं सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए प्रारंभ हो गई ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने कहा कि प्रथम पाली में नवम एवं दशम के 50 प्रतिशत छात्र वहीं दूसरी पाली में एकादश एवं द्वादश के 50 प्रतिशत छात्र बुलाये गये ,शेष 50 प्रतिशत छात्र अगले दिन आएंगे। प्रत्येक छात्र का सावधानीपूर्वक थर्मल स्कैनर से तापमान जांचा और हैंड सैनिटाइजर प्रदान किया। अभिभावकों द्वारा प्रदत अनुमति पत्र का निरीक्षण किया गया। आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेनुपासागर के प्राचार्य आरसी पाण्डेय ने बताया कि फिलहाल सुबह नौ बजे से दस बजे तक तथा 8:30 से 12:30 तक कक्षाएं संचालित की जा रही है। गेट पर बच्चों की थर्मल स्कैनिंग करा कर हाथ साबुन से धोने पर मास्क के साथ प्रवेश दिया जा रहा है। चार-चार सेक्शन के कक्षाओं में फिलहाल पहले दिन कुल71बच्चे विद्यालय में आये। सभी विद्यालयों मे कमोबेश यही हालात रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें