बभनी थाना क्षेत्र के सागोबांध गांव में रविवार की दोपहर कुएं में गिरने से एक बालिका की मौत हो गई। वह कुएं की तरफ से कहीं जा रही थी, पैर फिसलने के कारण कुएं में गिर गई।
बभनी थाना क्षेत्र के सागोबांध गांव निवासी 17 वर्षीय प्रीति जायसवाल पुत्री शौनक जायसवाल रविवार की दोपहर किसी कार्य से घर से कहीं जाने के लिए निकली। घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं के पास से गुजरे रास्ते से होकर जा रही थी। कुएं के पास पहुंचे ही अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई। कुएं में पानी भरे होने के कारण वह गहरे पानी में चली गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उसे कुएं में गिरते देखा और शोर मचाने लगे। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने उसे कुएं से बाहर निकाला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत लाया घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।