Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रA case has been filed against a dozen people for illegally burning electricity

अवैध तरीके से बिजली जलाने पर एक दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज

चोपन। स्थानीय क्षेत्र के चतरवार सब स्टेशन अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 4 Aug 2024 10:00 AM
share Share

चोपन।
स्थानीय क्षेत्र के चतरवार सब स्टेशन अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में बिजली विभाग की टीम ने रविवार को अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें की तकरीबन एक दर्जन लोगों पर अवैध बिजली जलाने व बकाया में विद्युत विच्छेदन के बाद भी चोरी से लाइट जोड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया।

स्थानीय सब स्टेशन क्षेत्र के बडगावां, बिजौरा व सेमिया में बिजली चोरी करने वालों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया इसके साथ ही दर्जनों लोगों के बकाया बिजली बिल की वसूली भी की गई। जानकारी देते हुए जेई लोकनाथ सपकोटा ने बताया की शासन की मनसा अनुरूप उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अवैध रूप से बिजली जलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान पाया गया कि कई लोग बगैर कनेक्शन के ही बिजली जला रहे थे। जिन पर विभागीय कार्रवाई करते हुए विद्युत विच्छेदन किया गया। साथ ही कई लोग ऐसे भी पाए गए जिनका बिजली बिल अधिक बकाया होने के बाद विद्युत विच्छेदन पूर्व में किया गया था किंतु उसका निस्तारण किए बिना चोरी से लाइट जलाते हुए पाया गया जिन पर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई। इस मौके पर बिजली कर्मचारी ज्योति रावत, कमला तिवारी, हरिशंकर द्विवेदी, रामचंद्र यादव आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें