ट्रक की चपेट में आकर ड्यूटी जा रहा बाइक सवार युवक बाल-बाल बचा
बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोमवार सुबह बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार 22 वर्षीय युवक बाल-बाल बच...

शक्तिनग। हिसं
बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोमवार सुबह बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार 22 वर्षीय युवक बाल-बाल बच गया। ट्रक के चक्के के नीचे आकर बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया।.घटना के बाद मुख्य मार्ग पर कोयला परिवहन में लगे ट्रक ट्रेलरों की लंबी कतार लग गई। पुलिस व स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार की सुबह विवेक निवासी जवाहर नगर घर से ड्यूटी जा रहा था कि बस स्टैंड के समीप मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर दोनों लेन में ट्रक ट्रेलरों से वाहनों की लंबी कतार लग रही है, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनी हुई है।