निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 52 मरीज मोतियाबिंद आपरेशन को चयनित
लायंस क्लब राबर्ट्सगंज के सौजन्य से लायन्स भवन में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट की ओर से रविवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं जांच शिविर का...
सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता
लायंस क्लब राबर्ट्सगंज के सौजन्य से लायन्स भवन में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट की ओर से रविवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 156 मरीजों की जांच हुई । उनमें 52 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए। शिविर के समापन पर उन्हें बस द्वारा चित्रकूट ले जाया गया । 104 मरीजों में 70 मरीजों को चश्मा दिए गए और सभी को दवा मुफ्त दिए गए । इस दौरान लायन अध्यक्ष किशोरी सिंह ने कहा कि आगामी नेत्र चिकित्सा शिविर 26 जनवरी के दिन आयोजित है। क्षेत्र वासियों से अपील है कि जिन्हे भी मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवाने हैं। वह 26 जनवरी को अवश्य कैंप में उपस्थित हो। जिन मरीजों को यहां से चित्रकूट ले जाया गया है ,उन्हें आने जाने का मार्ग व्यय, भोजन ,रहने की सुविधा ,ऑपरेशन सभी मुक्त किया जाता है । इस कैंप में रीजन चेयरपर्सन विमल चौकसे, बृजेश तिवारी ,जोन चेयरपर्सन दया सिंह, पीडीजी लायन हरीश अग्रवाल, अध्यक्ष किशोरी सिंह, सचिव विमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष परमेश जैन आदि सदस्यों ने सहयोग किया। नेत्र चिकित्सा शिविर के चेयरमैन पवन जैन के नेतृत्व में सम्पूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को दी निशुल्क दवाएं
सोनभद्र। साई वेलफेयर सोसाइटी, रॉबर्ट्सगंज के सौजन्य से सांगोबांध में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इस शिविर के दौरान 680 ग्रामीणों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं दी गईं। साईं हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर बी सिंह की अध्यक्षता में हॉस्पिटल के चिकित्सको, पैरामेडिकल स्टाफों तथा अन्य साथियों के सहयोग से ग्राम प्रधान सागोंबांध ब्लॉक- म्योरपुर की देखरेख में माध्यमिक विद्यालय सांगोंबाध यह शिविर लगाया गया था।
