Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra News42 kg Ganja Seized 7 Inter-State Traffickers Arrested in Sonbhadra

42 किलो गांजा के साथ सात अंतरजनदीय तस्कर गिरफ्तार

Sonbhadra News - सोनभद्र में एसओजी और चोपन पुलिस की संयुक्त टीम ने बग्घानाला के पास से 42 किलो गांजा बरामद किया और सात अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्कर ओडिसा से गांजा लेकर प्रयागराज जा रहे थे। बरामद गांजे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 12 March 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
42 किलो गांजा के साथ सात अंतरजनदीय तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र, संवाददाता। एसओजी व चोपन पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार की शाम बग्घानाला के पास से दो कार से 42 किलो गांजा बरामद करते हुए सात अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। ओडिसा से प्रयागराज गांजा खपाने के लिए जा रहा था। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत आठ लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्कर चार प्रयागराज, दो प्रतापगढ़ व एक मध्य प्रदेश जिले के निवासी हैं। सीओ नगर डा.चारू द्विवेदी ने बुधवार को चुर्क स्थित पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एसओजी/सर्विलांस टीम व चोपन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की दोपहर बाद करीब साढे चार बजे वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बग्घानाला पुल के पहले ओबरा मोड़ के उतराई के पास से दो कार में छुपाकर रखे गए गांजा को बरामद करते हुए सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस चेकिंग से बचने के लिए तस्कर छुप कर खड़े थे। दोनों कार से 46 प्लास्टिक के बंडल में कुल 42 किलोग्राम गांजा बरामद किया। बरामद गांजा की कीमत आठ लाख 40 हजार रूपये बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गांजा तस्कर धीरेंद्र तिवारी उर्फ राजेश तिवारी, निवासी सलैया, थाना कमरजी, जनपद सीधी, मध्य प्रदेश, आयुष पांडेय उर्फ नितिन, निवासी, जुड़ापुर जीर बरी भोज, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज, आकाश शुक्ला, निवासी बारी सोरांव, थाना फाफामऊ, बृजेश कुमार, निवासी जगदीशपुर मसनी, संयम बागची उर्फ बप्पी, निवासी खिजिरपुर अतराम, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज, विवेक कुमार तिवारी उर्फ सम्राट, निवासी केशवपुर रुधौली, थाना मानिकपुर कुंडा, कान्हा त्रिपाठी, निवासी चंदई का पुरवा, थाना बाघराय, जनपद कुंडा प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया कि हम लोग ओडिसा से गांजा लेकर प्रयागराज जा रहे थे। जब हम लोग गांजा ले कर चले तो गांजा वाली गाड़ी स्विफ्ट रुक-रुक कर चल रही थी और बोलेरो हमारी गाड़ी से काफी आगे आगे पुलिस का लोकेशन लेकर हम लोगों को बताते हुए चल रहे थे। जिसके अनुसार हम लोग सुरक्षित उनके बताए अनुसार गांजे को लेकर चल रहे थे। रास्ते में सड़क किनारे रुक कर पेशाब कर के गाड़ी में बैठकर निकलने वाले थे, इसी बीच पुलिस ने पकड़ लिया। सीओ ने बताया कि मामले में दो वांछित आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया, प्रभारी स्वाट नागेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा, चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल, कांस्टेबल सुनील यादव, का. हरीश चंद्र, हे.का. हरि सिंह, का. मुकेश कुमार, हे.का. प्रकाश सिंह सर्विलांस टीम आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें