40 किलो गांजा बरामद, गाजीपुर निवासी दो तस्कर गिरफ्तार
चोपन थाना क्षेत्र के बैरियर पर वाहनों की जांच में डाला व चोपन पुलिस की संयुक्त टीम ने एक कार से 40 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया। इसे ले जा रहे दो...

सोनभद्र। हिन्दुस्तान संवाद
चोपन थाना क्षेत्र के बैरियर पर वाहनों की जांच में डाला व चोपन पुलिस की संयुक्त टीम ने एक कार से 40 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया। इसे ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गांजा उड़ीसा से गाजीपुर ले जाया जा रहा था। दोनों आरोपी गाजीपुर के रहने वाले हैं।
चोपन थाना प्रभारी किरन कुमार सिंह ने बताया कि अपराध की रोक थाम के लिए चोपन बैरियर पर रविवार को सायं वाहन की चेकिगं की जा रही थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हाथीनाला की तरफ से एक जायलो कार में अवैध गांजा जा रहा है। इस पर बैरियर पर पहुंची संबंधित कार को रोका गया तो चालक के बगल में बैठा युवक भागने लगा, जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया। कार चालक को भी पकड़ लिया गया। उसके बाद कार की तलाशी ली गईं तो
कार के चारों गेट में फाइबर के पीछे छिपाकर रखा आधा किलो के प्लास्टिक के पैकेट में 80पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन कुल चालीस किलो है। पूछताछ में पकड़े युवकों में अरविन्द यादव, निवासी औडिहार खुर्द, थाना सैदपुर, गाजीपुर गाजिपुर व सुनील यादव, निवाड़ी राजनपुर थाना सैदपुर गाजीपुर ने बताया कि उड़ीसा से गांजा गाजीपुर बेचने के लिए ले जा रहे थे। चोपन पुलिस ने दोनो अभियुक्तो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा पंजीकृत करके अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया। इस दौरान टीम मे चोपन थाना प्रभारी किरन कुमार सिंह, डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, हेड कांस्टेबल विशाल कुमार, कॉन्स्टेबल अखिलेश सिंह और अर्पित मिश्रा शामिल रहे।
