ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रजिले में 39 कोरोना के मरीज मिले

जिले में 39 कोरोना के मरीज मिले

जिले में मंगलवार को कोरोना के 39 मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक जिले में कुल 2549 मरीज मिल चुके हैं। इसमें से शनिवार तक 2109 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि, 25 की मौत हो चुकी है। जिला स्वास्थ्य विभाग...

जिले में 39 कोरोना के मरीज मिले
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रTue, 22 Sep 2020 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में मंगलवार को कोरोना के 39 मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक जिले में कुल 2549 मरीज मिल चुके हैं। इसमें से शनिवार तक 2109 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि, 25 की मौत हो चुकी है। जिला स्वास्थ्य विभाग से मंगलवार को मिले 39 कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा 12 मरीज ओबरा क्षेत्र से मिले हैं। उसके बाद पांच मरीज शक्तिनगर क्षेत्र से, दुद्धी क्षेत्र से चार, बीजपुर और राबर्ट्सगंज क्षेत्र से तीन-तीन, रेणुसागर, रेणुकूट, कोन और घोरावल क्षेत्र से दो-दो मरीज मिले हैं। अन्य क्षेत्रों से एक-एक मरीज मिले हैं। ओबरा में नगर से तीन, बिल्ली से एक, खैरटिया से एक, चूड़ी गली से दो, सीडीसीएल कंपनी से एक, सेक्टर नौ से एक, पीसीटी से एक और आनंद मेडिकल से एक मरीज मिला है। शक्तिनगर में एनटीपीसी की वीवी कॉलोनी से चार और कोटा बस्ती से एक मरीज मिला है। राबर्ट्सगंज में एक नगर से, एक रेलवे फटका से और एक बगही गांव से मरीज मिला है। रेणुकूट में हिण्डाल्को कॉलोनी से दो मरीज मिले हैं। अनपरा में नीलम अस्पताल के पास से एक मरीज मिला है। म्योरपुर में सिलथम से एक मरीज मिला है। दुद्धी में नगर से एक, नौगांव से दो और दीघुल से एक मरीज मिला है। रेणुसागर में कॉलोनी से दो मरीज मिले हैं। बीजपुर में एनटीपीसी से तीन मरीज मिले हैं। घोरावल के वार्ड नंबर नौ से एक और कुसुम्हा गांव से एक मरीज मिला है। चोपन के देवाटन से एक मरीज मिला है। कोन क्षेत्र में मिले दो मरीजों में एक कोन और दूसरा खेमपुर का शामिल है।जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिन गांवों में मरीज मिले हैं, वहां के प्रधानों के जरिए मरीजों के घरों के आगे बैरेकेडिंग करवाई जा रही है। मरीजों के घर और आसपास के घरों को सेनेटाइज कराया जा रहा है। होम आइसोलेशन लायक मरीजों को आवश्यक हिदायतों के साथ होम आइसोलेट किया जा रहा है। शेष को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें