ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्र35 करोड़ बिजली बिल बकाया, नहीं हुआ जमा

35 करोड़ बिजली बिल बकाया, नहीं हुआ जमा

बीजपुर। हिन्दुस्तान संवाद बिजली विभाग बकाएदारों से बिल वसूली के लिए व्यापक स्तर से...

35 करोड़ बिजली बिल बकाया, नहीं हुआ जमा
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रFri, 18 Jun 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बीजपुर। हिन्दुस्तान संवाद

बिजली विभाग बकाएदारों से बिल वसूली के लिए व्यापक स्तर से अभियान चलाने की तैयारी में है। विकास खंड म्योरपुर के विद्युत उपकेंद्र नधिरा में उपभोक्ताओं पर 35 करोड़ रुपये के बिजली बिल का बकाया है। 2,065 ऐसे उपभोक्ता हैं, जो कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिजली बिल का भुगतान नहीं किए हैं। अब ऐसे बकाएदारों से वसूली के लिए अभियान चलेगा।

बिजली विभाग के अवर अभियन्ता महेश कुमार ने बताया कि नधिरा उपकेंद्र से 13,967 बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें 2,065 ऐसे हैं जो कनेक्शन लेने के बाद बिल जमा नहीं किए हैं। बताया कि ऐसे बकाएदारों के खिलाफ ऊर्जा विभाग के निर्देश पर चरणबद्ध कारवाई की जाएगी। ऐसे सभी बकाएदार उपभोक्ताओं की बिजली काट दी जाएगी। बताया कि जिनका 10 हजार तक बिजली बिल बकाया है, उनका कनेक्शन काटकर उनसे तत्काल बिल जमा कराया जाएगा। एक लाख से ज्यादा के बकायेदारों का कनेक्शन काटने के बाद बिल जमा न करने पर आरसी जारी की जाएगी। जेई ने बताया कि जो अवैध बिजली जला रहे हैं, पकड़े जाने पर मौके पर ही उन्हें कनेक्शन दिया जायेगा। अवर अभियंता ने कहा बिजली काटे जाने पर बिना बकाया जमा किए यदि लाइन जोड़ा जाता है तो संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बताया कि नधिरा उपकेंद्र से अभी लगभग 35 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया है, जो उपभोक्ताओं ने जमा नहीं किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें