ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्र330 लोगों ने राशन कार्ड किया सरेंडर

330 लोगों ने राशन कार्ड किया सरेंडर

दुद्धी। रिकवरी की डर से अब पात्र राशन कार्ड धारक खुद अपने राशन को सरेंडर

330 लोगों ने राशन कार्ड किया सरेंडर
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSat, 21 May 2022 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

दुद्धी। रिकवरी की डर से अब पात्र राशन कार्ड धारक खुद अपने राशन को सरेंडर कर रहे हैं। दुद्धी तहसील क्षेत्र में अब तक 330 लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर किया है।

सप्लाई इंस्पेक्टर रामलाल यादव ने बताया कि नगरीय इलाके जैसे नगर पंचायत दुद्धी ,पिपरी व रेणुकूट के नगरवासियों ने अब तक कुल 225 राशन कार्ड स्वत: जमा कर दिया है। वहीं 105 ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने अपना राशन कार्ड जमा कर दिया है। शहरी व ग्रामीण मिलाकर 330 लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर किया है। उन्होंने कहा कि 30 मई तक ऐसे व्यक्ति जो पात्रता नहीं रखते हो अपना राशन कार्ड स्वत: जमा कर दे नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो आयकर दाता हो ,जिनके पास चार पहिया वाहन,जो एयर कंडीशनर का प्रयोग करता हो जिसके यहां 5 किलोवाट या इससे अधिक क्षमता का जनरेटर हो ,100 वर्गमीटर से अधिक स्वार्जित आवासीय प्लांट हो या स्वनिर्मित मकान हो कारपरेट एरिया या आवासीय फ्लैट हो ,80 वर्गमीटर से अधिक कारपेट एरिया या व्यवसायिक स्थान हो ,परिवार शस्त्र लाइसेंस धारी हो सभी राशन लेने में अपात्रों की श्रेणी में हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें