ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रएक डॉक्टर व अस्पताल स्टाफ सहित 26 संक्रमित

एक डॉक्टर व अस्पताल स्टाफ सहित 26 संक्रमित

जिले में बुधवार को रेणुकूट में हिण्डाल्को की एक महिला डॉक्टर व राबर्ट्सगंज के एक निजी अस्पताल की स्टाफ सहित विभिन्न स्थानों से कोरोना के 26 मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक जिले में कोरोना के कुल...

एक डॉक्टर व अस्पताल स्टाफ सहित 26 संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रWed, 21 Oct 2020 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में बुधवार को रेणुकूट में हिण्डाल्को की एक महिला डॉक्टर व राबर्ट्सगंज के एक निजी अस्पताल की स्टाफ सहित विभिन्न स्थानों से कोरोना के 26 मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक जिले में कोरोना के कुल 3469 मरीज मिल चुके हैं। इसमें से अब तक कुल 3170 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि, 49 मरीजों की मौत हो चुकी है।जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोनो मरीजों की संख्या को लेकर बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मिले 26 मरीजों में सबसे ज्यादा नौ मरीज राबर्ट्सगंज क्षेत्र से मिले हैं। उसके बाद सात मरीज रेणुकूट क्षेत्र से, तीन मरीज घोरावल क्षेत्र से, दो मरीज चोपन क्षेत्र से मिले हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों से एक-एक मरीज मिले हैं।राबर्ट्सगंज क्षेत्र से मिले मरीजों में राबर्ट्सगंज स्थित निजी अस्पताल जीवन ज्योति की एक स्टाफ, बेठिगवां अक्छोर से एक, देहरीकलां से एक, विकास नगर गली नंबर पांच से एक, लसड़ा गांव से तीन, बहादुरपुर से एक और शिवखरी से एक मरीज मिला है। बभनी के डूमरहर गांव से एक मरीज मिला है। रेणुकूट में हिण्डाल्को से एक महिला डॉक्टर सहित कॉलोनी से छह संक्रमित मिले हैं। घोरावल क्षेत्र में तहसील से एक, सिलवर से एक और उनौली गांव से एक मरीज मिला है। शक्तिनगर से एक मरीज मिला है। चोपन क्षेत्र में एक मरीज चांचीकला से और दूसरा मरीज देवाटन से मिला है। चतरा ब्लाक में बीखमपुर गांव से एक मरीज मिला है। म्योरपुर के नधिरा गांव से भी एक मरीज मिला है।जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिन गांव क्षेत्रों में मरीज मिले हैं, वहां स्थानीय प्रशासन की मदद से मरीजों के घरों के आगे बैरेकेडिंग करवाई जा रही है। मरीज और आसपास के घरों को सेनेटाइज कराने की प्रक्रिया चल रही है। होम आइसोलेशन लायक मरीजों को आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ होम आइसोलेट किया जा रहा है। शेष मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें