पीएमजीएसवाई योजना की मनाई गई 25 वीं वर्षगांठ
Sonbhadra News - सोनभद्र के चिरूई ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई। गोष्ठी में योजना के कार्यों की जानकारी दी गई। इस योजना का उद्देश्य सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ना है।...

सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज ब्लाक के चिरूई ग्राम पंचायत में बुधवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 25 वीं वर्षगांठ मनाई गई। गोष्ठी का आयोजन कर विभाग की तरफ से कराए गए कार्यों की जानकारी दी गई। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता जेपी धवन ने बताया कि भारत सरकार के वित्तपोषित पीएमजीएसवाई योजना का शुभारंभ 25 दिसंबर 2000 को तात्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने की थी। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी इस योजना का उद्देश्य सभी छोटे बड़े गांवों को सर्व ऋतु मार्ग जोड़ना था। योजना के प्रथम चरण में जिले के एक हजार से अधिक आबादी के गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा गया, द्वितीय चरण व तृतीय चरण में 500 से अधिक आबादी वाले गांवों की पक्की सड़कों का उच्चीकरण किया जा रहा है। अब वर्तमान में 2024 से योजना के चतुर्थ चरण के लिए 100 से अधिक आबादी वाले गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता जेपी धवन ने बताया कि पीएमजीएसवाई योजना के तृतीय चरण में नई एफडीआर तकनीकी से मार्गों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जनपद में कुल नौ मार्ग स्वीकृत हैं। जिनमें से सात मार्गों पर निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने वाले हैं। इस मौके पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियन्ता इं. नूर आलम, सहायक अभियंता इं. जे पी धवन, अवर अभियंता इं. राम निवास पांडेय, इं . शिवराज, इं. कालिंद व इं. ज्ञानेंद्र आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।