ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रएसपी सहित जिले में 214 लोग कोरोना संक्रमित

एसपी सहित जिले में 214 लोग कोरोना संक्रमित

सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता जिले में सोमवार को एसपी, जिला अस्पताल के डॉक्टर सहित अलग-अलग...

एसपी सहित जिले में 214 लोग कोरोना संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रMon, 19 Apr 2021 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनभद्र। प्रमुख संवाददाता

जिले में सोमवार को एसपी, जिला अस्पताल के डॉक्टर सहित अलग-अलग स्थानों से 214 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 23 सौ के पार पहुंच चुकी है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को मिले 214 मरीजों को मिलाकर अब तक जिले में कोरोना के कुल 8098 मरीज मिल चुके हैं। इसमें से रविवार की रात तक 5630 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि, 93 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में आज मिले मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या राबर्ट्सगंज विकास खंड क्षेत्र में 90 रही। उसके बाद म्योरपुर विकास खंड क्षेत्र में 42, बभनी विकास खंड क्षेत्र में एक, चतरा विकास खंड क्षेत्र में 12, चोपन विकास खंड क्षेत्र में 10, दुद्धी विकास खंड क्षेत्र में 17, घोरावल विकास खंड क्षेत्र में 03 और नगवां विकास खंड क्षेत्र में 30 लोग संक्रमित मिले हैं। राबर्ट्सगंज विकास खंउ क्षेत्र में जिले के पुलिस अधीक्षक, जिला अस्पताल लोढ़ी के एक डॉक्टर और तीन अन्य कर्मचारी, केकराही पीएचसी के एक डॉक्टर, जिला विकास कार्यालय से एक संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा राबर्ट्सगंज नगर के आंबेडकर नगर, ब्रह्म नगर, अशोक नगर, विकास नगर, उत्तर मोहाल, उरमौरा, टैगोर नगर, सलखन, सलैयाडीह, पुसौली, पटवध, परासी दुबे, न्यू कॉलोनी , मारकुंडी, मरकरी, मनपुर बिच्छी, मंगुराही, मंडी मोहाल, मधुपुर, मदरा, महुरा खुर्द, महुरेसर, कम्हारी, कचहरी, जेपी कॉलोनी चुर्क, इमरिती कॉलोनी, हिनौता, हर्ष नगर आदि क्षेत्रों से मरीज मिले हैं। नगवां विकास खंड में सुअरसोत गांव से ही 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इस ब्लाक क्षेत्र में खलियारी से भी छह लोग संक्रमित मिले हैं। म्योरपुर विकास खंड क्षेत्र में मिले मरीजों में अधिकतर मरीज औद्योगिक प्रतिष्ठानों की आवासीय कॉलोनी से मिले हैं। इसमें एनटीपीसी बीजपुर, रेणुकूट हिंडल्को, पिपरी, अनपरा, एनटीपीसी शक्तिनगर कॉलोनी, हिण्डाल्को रेणुसागर आदि क्षेत्र से मरीज मिले हैं। दुद्धी सीएचसी से एक कर्मचारी संक्रमित मिला है। दुद्धी नगर से सात के अलावा अमवार, जाबर, केवल, कोलीनडूबा, महुली, विंढमगंज आदि क्षेत्र से भी मरीज मिले हैं। चोपन विकास खंड क्षेत्र में ओबरा से 09, डाला से चार, चोपन से तीन सहित अन्य क्षेत्रों से मरीज मिले हैं। बभनी विकास खंड क्षेत्र से मिला एकमात्र मरीज बभनी सीएचसी से मिला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें