ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्र1361 छात्र-छात्राओं ने छोड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा

1361 छात्र-छात्राओं ने छोड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा

सोनभद्र। जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 19 केंद्रों पर टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) कराई गई। दोनों पालियों में 1361 छात्र-छात्राओं ने...

1361 छात्र-छात्राओं ने छोड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रMon, 24 Jan 2022 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

सोनभद्र। जनपद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 19 केंद्रों पर टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) कराई गई। दोनों पालियों में 1361 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। पंजीकृत 10762 अभ्यर्थियों में सिर्फ 9401 छात्रों ने ही परीक्षा दी। केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों को स्मार्ट फोन व कैमरायुक्त मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी।

जिले में टीईटी के लिए 12 केंद्रों पर पहली पाली में सुबह दस से दोपहर 12.30 तक परीक्षा हुई। पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पंजीकृत 6724 छात्रों में से 5933 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 791 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में सात केंद्रों पर दोपहर 2.30 से शाम पांच बजे तक चली। दूसली पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 4038 पंजीकृत छात्रों में से 3468 अभ्यर्थी शामिल हुए जबकि 570 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई गई। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व ही कक्ष में छात्रोंं को प्रवेश करा दिया गया था। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सख्ती रही। गेट पर अभ्यर्थियों की तलाशी ली गई। परीक्षा के लिए तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक नगर समेत सभी केंद्रों की निगरानी करते रहे।

परीक्षा केंद्रों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

सोनभद्र। शिक्षक पात्रता परीक्षा को निष्पक्ष पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर रविवार को जिलाधिकारी टीके शिबु व पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान निष्पक्ष व पारदर्शी परीक्षा कराए जाने को संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

परीक्षा के दौरान लगातार भ्रमणशील रहकर विन्ध्य कन्या पीजी कालेज उरमौरा, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल, राजा शारदा महेश इंटर कालेज, डीएवी पब्लिक स्कूल छपका, जय ज्योति इंटर कालेज चुर्क, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क, जय मां भगवती पीजी कालेज पुसौली आदि परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें