ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रअनपरा की 1100 मेगावाट की बंद इकाइयां चालू

अनपरा की 1100 मेगावाट की बंद इकाइयां चालू

अनपरा,संवाददाता। अनपरा की 1100 मेगावाट की बंद इकाइयों से उत्पादन शुरू हो गया है।...

अनपरा की 1100 मेगावाट की बंद इकाइयां चालू
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रWed, 28 Sep 2022 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अनपरा,संवाददाता।

अनपरा की 1100 मेगावाट की बंद इकाइयों से उत्पादन शुरू हो गया है। लैंको अनपरा सी बिजलीघर की बीते 24 सितम्बर को तकनीकी कारणों से बंद हुई 600 मेगावाट की पहली इकाई को मंगलवार की शाम 17:55 पर पुन: उत्पादनरत कर लिया गया है। उत्पादन निगम के अनपरा डी बिजलीघर की भी पांाच सौ मेगावाट की 24 सितम्बर की सुबह बंद हुई दूसरी इकाई को भी मंगलवार शाम लाइटअप कर लिया गया और देर रात्रि लगभग 2:20 पर इसको सिंक्रोनाइज कर लिये जाने की जानकारी महाप्रबन्धक अनपरा डी आरके अग्रावाल ने दी है। इसी के साथ अनपरा की सभी सातों इकाइयों और लैंको अनपरा सी की दोनों इकाइयों से सूबे को बिजली मिलनी प्रारम्भ हो गयी है।

यूपीएसएलडीसी के मुताबिक ओबरा बिजलीघर की लम्बे समय से बंद चल रही 200 मेगावाट की 13 वीं इकाई से उत्पादन प्रारम्भ हो गया है। इस इकाई को मंगलवार की सुबह 7:46 पर सफलतापूर्वक सिंक्रोनाइज कर लिया गया। इस इकाई को करोड़ों खर्च कर लम्बे अनुरक्षण के बाद चालू किया गया लेकिन आठ जनवरी 2022 को टरबाइन में वाइब्रेशन हाई होने पर पुन: बंद कर दिया गया था। तभी से लगातार इकाई को चालू करने की पुरजोर कोशिशें की जा रही थी लेकिन बार बार तकनीकी खराबियों से इकाई बंद करनी पड़ी थी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें