बस-ट्रक की टक्कर में 10 घायल, चालक समेत दो गंभीर
सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र में वन देवी मंदिर के पास गुरुवार की सुबह एक निजी बस और ट्रक की टक्कर में 10 यात्री घायल हो गए। दो गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। घटना के बाद...
सोनभद्र। पिपरी थाना क्षेत्र के वन देवी मंदिर के पास मोड़ पर वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर गुरुवार की सुबह निजी बस और ट्रक की टक्कर में 10 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से दो लोगों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। निजी बस अनपरा से राबर्ट्सगंज की तरफ आ रही थी। अनपरा से एक निजी बस सवारी लेकर राबर्ट्सगंज के लिए निकली। गुरुवार की सुबह लगभग साढे़ आठ बजे बस जैसे ही पिपरी थाना क्षेत्र के वन देवी मंदिर के पास मोड़ पर पहुंची, इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। इससे बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उधर से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पिपरी पुलिस को दी। वहीं घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही पिपरी व अनपरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को रेणुकूट अस्पताल भिजवाया। रेणुकूट अस्पताल में गंभीर रूप से घायल चालक पंकज और एक यात्री सूरज को प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने बस को किनारे कराकर यातायात बहाल कराया। उधर घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सीओ पिपरी अमित कुमार ने बताया कि ट्रक व चालक को पकड़ने के लिए पिपरी व अनपरा पुलिस जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।