ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रटेलर चालक की सूझ-बूझ से बाइक सवार बचा

टेलर चालक की सूझ-बूझ से बाइक सवार बचा

चौकी क्षेत्र के खन्ना कैंम्प के पास टेलर चालक की सूझ-बूझ से एक मोटर साइकिल सवार की बची जान। बाजूद इसके कुछ स्थानीय लोगों ने टेलर पर पथराव किया। उसके शीशे तोड़ दिए। चालक को भी बुरी तरह पीटा। पुलिस ने...

टेलर चालक की सूझ-बूझ से बाइक सवार बचा
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रMon, 05 Feb 2018 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

चौकी क्षेत्र के खन्ना कैंम्प के पास टेलर चालक की सूझ-बूझ से एक मोटर साइकिल सवार की बची जान। बाजूद इसके कुछ स्थानीय लोगों ने टेलर पर पथराव किया। उसके शीशे तोड़ दिए। चालक को भी बुरी तरह पीटा। पुलिस ने घायल बाइक सवार और चालक को सीएचसी में भर्ती कराया। रविवार की शाम आठ रेणुकूट की तऱफ से एक टेलर चोपन की ओर जा रहा था। स्थानीय चौकी क्षेत्र के खन्ना कैम्प क्रासिंग पर पहंुचते ही अचानक मोटर साइकिल सवार मुख्य मार्ग सड़क पर टेलर के सामने आ गया। टेलर चालक 40 वर्षीय गुलाब पुत्र झिलमिट, निवासी डिहियां-खुटान, जौनपूर ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए मोटर साइकिल सवार 28 वर्षीय नारद पुत्र शंभू प्रसाद, निवासी झिरगाडंडी को बचाते हुए अपने वाहन को दाहिनी तरफ घुमा दिया, जिससे वह पुलिस पिकेट से टकरा गया। मोटर साइकिल सवार हड़बड़ा कर बाईं तरफ जा गिरा, जिससे उसे चोट आई। घटनाक्रम को देखते देखते आस पास के दर्जन मनबढ़ लोग एकत्र हो गए और टेलर पर पत्थरबाजी कर उसका शीश तोड़ दिया। चालक की जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलो को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां घंटों उपचार के उपरान्त घर छोड़ दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें