son beat his sick mother to death covered the corpse with a sheet and locked the door and fled बेटे ने बीमार मां को पीट-पीटकर मार डाला, लाश को चद्दर से ढंका और दरवाजे पर ताला लगा हो गया फरार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़son beat his sick mother to death covered the corpse with a sheet and locked the door and fled

बेटे ने बीमार मां को पीट-पीटकर मार डाला, लाश को चद्दर से ढंका और दरवाजे पर ताला लगा हो गया फरार

  • रिटायर होने के बाद शाहपुर इलाके के आवास विकास कॉलोनी में घर बनवा कर रहते थे। रामाधर की मौत के बाद बड़े बेटे ने तीन वर्ष पहले खुदकुशी कर ली। इसके बाद मंजू अपने छोटे बेटे दुर्गेश के साथ अकेले ही रहती थी। दुर्गेश नशे का आदी है। वह आए दिन मारपीट करता था। तंग आकर पत्‍नी भी मायके चली गई थी।

Ajay Singh संवाददाता, गोरखपुरWed, 19 March 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
बेटे ने बीमार मां को पीट-पीटकर मार डाला, लाश को चद्दर से ढंका और दरवाजे पर ताला लगा हो गया फरार

Son Killed Mother: यूपी के गोरखपुर के शाहपुर इलाके में एक कलयुगी बेटे ने बीमार मां को पीट-पीटकर मार डाला। आवास विकास कॉलोनी में हुई घटना ने लोगों को अंदर तक हिला दिया है। जिस बेटे को मां ने पाल-पोस कर बड़ा किया उसी ने उसे पीट-पीटकर मौत के घात उतार दिया। जो भी यह सुन रहा है गम और गुस्‍से से भर जा रहा है। हत्‍यारोपी बेटे ने हत्या के बाद बिस्तर पर शव रखकर ऊपर से चादर से ढंक दिया और फिर दरवाजे पर ताला बंद कर घर से फरार हो गया। पूरे दिन घर का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों को संदेह हुआ और उन्‍होंने पुलिस को सूचना देकर बुला लिया।

रात में दो बजे के करीब मौके पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर महिला का शव बरामद किया। आरोपित बेटा अब भी फरार चल रहा है। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है। उधर, घटना की सूचना पर कुछ रिश्तेदार भी घर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:मर्चेंट नेवी अफसर को ढूंढ रहा था भाई, तभी भाभी पर हुआ शक, कैसे खुला ड्रम का राज?

जमीन बेचने से इनकार बना मौत की वजह

घटना की वजह गांव की जमीन को मां द्वारा बेचे जाने से मना करना बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बेटा गांव की जमीन बिकवाना चाहता था लेकिन मां ने इससे इनकार कर दिया। इसी से नाराज होकर बेटे ने उन्‍हें पीट-पीटकर मार डाला।

बड़े बेटे ने कर ली थी खुदकुशी

जानकारी के मुताबिक, झंगहा इलाके के ब्रह्मपुर मीठाबेल के मूल निवासी रामाधर दुबे शुगर मिल में काम करते थे। रिटायर होने के बाद शाहपुर इलाके के आवास विकास कॉलोनी में घर बनवा कर रहते थे। रामाधर की मौत के बाद बड़े बेटे ने तीन वर्ष पहले खुदकुशी कर ली। इसके बाद मंजू अपने छोटे बेटे दुर्गेश के साथ अकेले ही रहती थी। दुर्गेश नशे का आदी है और आए दिन मारपीट करता था। उसकी शादी खलीलाबाद में हुई थी, लेकिन पिटाई से परेशान होकर पत्नी मायके चली गई।

ये भी पढ़ें:पति के 15 टुकड़े ड्रम में सील कर हिमाचल घूमने चली गई पत्‍नी, अपलोड करती रही फोटो

चलने-फिरने में असमर्थ हो गई थीं महिला

13 फरवरी को अचानक मंजू को पैरालाइसिस अटैक आ गया। वह चलने में असमर्थ हो गई। इसके बाद बेटा दुर्गेश उन्हें प्रताड़ित करने लगा और गांव की जमीन बेचने का दबाव बनाने लगा। जीते जी वह जमीन बेचने से इनकार कर दी, इसी बात पर विवाद होने लगा। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात में ही इसी विवाद में दुर्गेश ने मां मंजू की हत्या कर दी और फिर घर में ताला बंद कर फरार हो गया। इंस्पेक्टर नीरज राय ने बताया कि आरोपित बेटे की तलाश की जा रही है।