संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करें: पटेल
बिसवां। अपना दल एस की बिसवां विधानसभा कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन किया

बिसवां। अपना दल एस की बिसवां विधानसभा कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि करुणा शंकर पटेल राष्ट्रीय सचिव, विशिष्ट अतिथि के रूप में ताराचंद पटेल प्रदेश महासचिव किसान मंच मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता राम नरेश पटेल विधानसभा अध्यक्ष ने किया। इसमें विधानसभा कमेटी की समीक्षा की गई।
मुख्य अतिथि करुणा शंकर पटेल ने विधानसभा अध्यक्ष को 30 सितंबर तक विधानसभा कमेटी पूर्ण व जोन कमेटी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संगठन को सेक्टर, बूथ स्तर तक पहुंचाने का कार्य कर पार्टी को मजबूती प्रदान करें। इस मौके पर ओम प्रकाश वर्मा जिला उपाध्यक्ष, मिश्रीलाल वर्मा विधानसभा उपाध्यक्ष, मेवालाल पटेल विधानसभा महासचिव, आरपी वर्मा, रमजान खान, अभिषेक पटेल सेक्टर अध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार सहित अपनादल एस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
