मेले में छेड़छाड़ करने वाले पर केस दर्ज
Sitapur News - बिसवां में एक मेले के दौरान महिलाओं के झूला झूलने के समय एक युवक ने गलत टिप्पणी की और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने गाली दी और धमकी दी। शिवम मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी...

बिसवां। मेले में झूला झूल रही महिलाओं से पास खड़े युवक ने गलत टिप्पणी और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी युवक गाली गलौज करने लगा। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली बिसवां इलाके के मोहल्ला झज्झर निवासी शिवम मिश्रा पुत्र वीरेंद्र मिश्रा गुलज़ार शाह मेला देखने गया था। इसी बीच झूले के पास खड़ा युवक अनस अंसारी द्वारा झूले पर जा रही महिलाओं के ऊपर गलत टिप्पणी व छेड़छाड़ की जा रही थी। शिवम ने इसका विरोध किया तो आरोपी गाली गलौज करने लग गया। आरोपी उल्टे विरोध करने वाले शिवम को फंसाने को धमकी देने लगा। शिवम की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बिसवां कोतवाली के थवई टोला निवासी अनस अंसारी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।