ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सीतापुरमजदूरी से इनकार पर महिला को गोली मारी

मजदूरी से इनकार पर महिला को गोली मारी

महमूदाबाद। पैसे उधार लेने के बाद भी खेत में मजदूरी न करने जाने से नाराज

मजदूरी से इनकार पर महिला को गोली मारी
हिन्दुस्तान टीम,सीतापुरSun, 13 Jun 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

महमूदाबाद। पैसे उधार लेने के बाद भी खेत में मजदूरी न करने जाने से नाराज एक दबंग ने शनिवार की रात करीब 10.30 बजे गाली-गलौज करने के साथ महिला को गोली मार दी। गोली लगने से महिला जख्मी हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी महमूदाबाद में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां महिला का इलाज चल रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

कोतवाली क्षेत्र महमूदाबाद के शादीपुर गांव की रहने वाली सुनीता (30) पत्नी भजनलाल उर्फ सुरेश चैहान को गांव के रंजीत पुत्र हरिप्रसाद ने कुछ पैसे उधार दे रखे थे। रंजीत ने शनिवार को सुनीता को अपनी मेंथा फसल की मजदूरी पर कटाई करने के लिए बुलाया था किंतु घर में कोई अन्य सदस्य न होने के कारण वह काम पर नहीं गई थी। इसी बात को लेकर नाराज रंजीत रात करीब नौ बजे अपने बेटे राज के साथ सुनीता के घर जा पहुंचा। रंजीत ने महिला के साथ गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। अपनी भाभी सुनीता को बचाने आयी ननद संगीता को भी मारपीट के दौरान चोट लगी। रंजीत ने इस दौरान अपने अवैध तमंचे से फायर कर दिया। गोली सुनीता के दाहिने हाथ में लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि पीड़िता सुनीता की तहरीर पर रंजीत व उसके बेटे राज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें