एएसपी से मिले ग्रामीण, सौंपा शिकायती पत्र
Sitapur News - मिश्रिख के कुसहा गांव के ग्रामीणों ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि एक युवती ने युवक के खिलाफ झूठी बलात्कार की शिकायत...

मिश्रिख, संवाददाता। मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के गांव कुसहा के लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश सिंह से मिलकर उन्हें एक प्रार्थना पत्र सौंपा। आरोप है कि गांव की ही निवासी एक युवती ने कुछ दिन पूर्व कोतवाली मिश्रिख में एक युवक के विरुद्ध बलात्कार करने की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पूर्व भी वह गांव के अन्य लोगों के विरुद्ध झूठी शिकायत कर उन्हें ब्लैकमेल करने की धमकी दे चुकी है। इसी प्रकरण में बगैर जांच करे सीओ मुकदमा पंजीकृत करने की बात कह रहे हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि किसी बेगुनाह को नही फंसाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




