शारदा नहर में महिला का शव उतराता मिला
अकबरपुर के कोतवाली तालगांव क्षेत्र में शारदा सहायक नहर से 30 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है और पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों ने नहर में शव को देखा और...
अकबरपुर, संवाददाता। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम न्यामूपुर मजरा कला बहादुरपुर के निकट शारदा सहायक नहर में एक 30 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ है। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गुरुवार को क्षेत्र से गुजरने वाली शारदा सहायक नहर जो बिसवां के निकट रुसहन के पास फट जाने के कारण बंद चल रही है, उसमें महिला का शव पानी में उतराता हुआ ग्रामीणों ने देखा। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना कोतवाली तालगांव पुलिस को दी। मौके पर पहुंची तालगांव पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी तालगांव दीपक कुमार राय ने बताया कि महिला का शव उतराता बह रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में सूचना दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।