चोरी की योजना बनाते दो अपराधी दबोचे गए
तंबौर। थाना तम्बौर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए

तंबौर। थाना तम्बौर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए दो चोर संजय कुमार पुत्र हरिप्रसाद लोनिया निवासी ग्राम औरीशाहपुर व एहसान पुत्र महीन निवासी मोहल्ला सिर्सटोला थाना तंबौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। इनके पास से सव्वल, पेचकस, प्लास, टार्च बरामद हुआ है। संजय के पास से तमंचा व कारतूस 12 बोर भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक संजय उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना तंबौर, बिसवां, रेउसा व मानपुर पर चोरी, नकबजनी जैसे आपराधिक कृत्यों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेन्द्र नाथ, हेड कांस्टेबल इन्द्रजीत सिंह, कांस्टेबल सुधीर कुमार व राजेश यादव शामिल रहे।
