Notification Icon

सीतापुर में ट्रक ने मासूम को रौंदा, मौत

सीतापुर में हाईवे पर सड़क किनारे खेलते समय मासूम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। सोमवार दोपहर बाद हुए हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। आक्रोशित भीड़ ने परिजनों के साथ खासा हंगामा...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, सीतापुरMon, 23 Nov 2020 09:49 AM
share Share

सीतापुर में हाईवे पर सड़क किनारे खेलते समय मासूम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। सोमवार दोपहर बाद हुए हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। आक्रोशित भीड़ ने परिजनों के साथ खासा हंगामा काटा। मशक्कत के बाद किसी तरह जाम को खुलवाया जा सका। रामकोट थाना क्षेत्र में हुई घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 

रामकोट थाना क्षेत्र की सत्यमनगर कॉलोनी हाइवे किनारे बसी है। कॉलोनी वासी किशन पाल की शादी में कई रिश्तेदार शामिल होने आए हैं। इनके साथ शाहजहांपुर स्थित अजीजगंज निवासी पवन सिंह का परिवार भी आया हुआ है। बताते हैं कि सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे पवन सिंह का छह वर्षीय पुत्र रौनक घर के बाहर खेलते हुए सड़क किनारे आ पहुंचा। तभी सामने से आ रहा गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक अनियंतित्रत हो गया। बालक अनियंत्रित ट्रक को आता देख खुद को बचा पाता, इससे पहले ही वह चपेट में आ गया। टायर के नीचे दबकर मासूम की मौके की मौत हो गई। हादसा देख काफी संख्या में लोग दौड़ पड़े। भीड़ को अपने पीछे आता देखकर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।

पुलिस की लापरवाही का हवाला देते हुए काफी संख्या में जमा हुए लोगों ने हाइवे पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी पीयूष सिंह, एसडीएम सदर अमित भट्ट रामकोट, इमलिया सुल्तानपुर, खैराबाद और कोतवाली नगर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। परिवार और लोगों को समझाने में करीब आधा घण्टे से अधिक का बीत गया। इस दौरान हाइवे पर जाम लग गया। किसी तरह पीड़ित पक्ष के मानने के बाद जाम खुलवाया जा सका। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। प्रभावी कार्रवाई के तहत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें