वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
Sitapur News - सीतापुर के तंबौर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों, संदीप गौतम (23) और दीपू गौतम (22), की मौत हो गई। दोनों युवक हिंदुस्तान शुगर मिल में काम करते थे और अपनी ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौट...

सीतापुर, संवाददाता। तंबौर क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान संदीप गौतम (23) और दीपू गौतम (22) के रूप में हुई है। दोनों ग्राम मूरतपुर, थाना थानगांव के रहने वाले थे। घटना सुबह की है। दोनों युवक हिंदुस्तान शुगर मिल, बेहटा में काम करते थे। अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद वे बाइक से घर लौट रहे थे। तंबौर-रेउसा मार्ग पर ग्राम गोंधीया के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तंबौर थाने के इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह के अनुसार, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस टक्कर मारकर भागे वाहन की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।