Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTragic Accident Laborer Killed by Falling Potato Bags in Cold Storage
बोरियों के नीचे दबकर मजदूर की मौत

बोरियों के नीचे दबकर मजदूर की मौत

संक्षेप: Sitapur News - सीतापुर के मिश्रिख मार्ग पर स्थित कोल्ड स्टोर में आलू की बोरियों के गिरने से 50 वर्षीय रामपाल की मौत हो गई। रात को काम करते समय बोरियों की एक छल्ली मजदूर पर गिरी। साथी मजदूरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया,...

Fri, 12 Sep 2025 12:56 AMNewswrap हिन्दुस्तान, सीतापुर
share Share
Follow Us on

सीतापुर, संवाददाता। मिश्रिख मार्ग पर स्थित कोल्ड स्टोर में रात को आलू की बोरियों को निकालने का काम चल रहा था। इसी दौरान आलू की बोरियों की एक छल्ली मजदूर पर आकर गिर गई। इसे लेकर कोहराम मच गया। साथी मजदूर उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, मगर इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मिश्रिख मार्ग स्थित रामपाल कोल्ड स्टोरेज में सराय गांव निवासी 50 वर्षीय रामपाल पल्लेदारी का काम करते थे। कोल्ड स्टोर में बुधवार की रात को आलू को निकालने का काम मजदूर कर रहे थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उनके साथ रामपाल भी बोरियां निकाल रहा था। आलू की बोरी निकालते समय अचानक एक छल्ली घिसकी और आलू की कई बोरियां रामपाल के ऊपर गिर गई। इसे लेकर कोल्ड स्टोर में कोहराम मच गया। साथी मजदूरों ने आनन-फानन बोरियों को हटाया और गंभीर रूप से घायल रामपाल को बाहर निकाला। उसे कस्बे के हाईवे स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गुरुवार को घटना की जानकारी मिलते ही कोल्ड स्टोरेज के संचालक मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों और संचालक के बीच कई घंटों तक बातचीत हुई। इसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव को घर ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।