Tiger Terrorizes Villagers in Imaliya Sultanpur Missing Calf Sparks Fear खूंटे में बंधा बछड़ा गायब, कुछ दूरी पर बाघ के पगचिन्ह मिले, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTiger Terrorizes Villagers in Imaliya Sultanpur Missing Calf Sparks Fear

खूंटे में बंधा बछड़ा गायब, कुछ दूरी पर बाघ के पगचिन्ह मिले

Sitapur News - इमलिया सुलतानपपुर के रोजहा गांव में बाघ की दहशत से ग्रामीण परेशान हैं। बुधवार को शिवपूजन का बछड़ा गायब हो गया, जिससे ग्रामीण चिंतित हो गए। बाघ के पग चिन्ह भी मिले हैं और वन विभाग की टीम मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 26 Dec 2024 11:05 PM
share Share
Follow Us on
खूंटे में बंधा बछड़ा गायब, कुछ दूरी पर बाघ के पगचिन्ह मिले

इमलिया सुलतानपपुर। थाना क्षेत्र के कई गांवों में बाघ की दहशत से ग्रामीणों को राहत नहीं मिल रही है। रोजहा गांवा में एक बार फिर बाघ ने दहशत फैलाई है। घर के सामने खूंटे में बंधा बछड़ा गायब होने से ग्रामीण चौंक गए। तलाश शुरू की तो कहीं नहीं मिला। कुछ ही दूरी पर बाघ का पग चिन्ह मिला है। वन अधिकारी और ग्रामीण काम्बिंग कर रहे हैं। घटना थाना क्षेत्र के रोजहा गांव में हुई है। यहां के निवासी शिवपूजन का गांव के बाहर सरायन नदी के किनारे छप्पर पड़ा हुआ है जहां पर उनके जानवर रहते हैं। शिवपूजन बुधवार की सुबह जब अपने जानवरों को चारा देने के लिए पहुंचा तो गाय का बछड़ा गायब था। रस्सी खूंटे में टूटी हुई आधी बंधी थी। उसके बाद शिवपूजन व उसके पिता कैलाश ने बछड़े की तलाश शुरू की तो कुछ दूरी पर एक गेंहू के खेत मे बाघ के पगचिन्ह बने मिले जिससे कि ग्रामीणों को शक है कि यह बछड़ा भी बाघ ही उठा ले गया है। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। दरअसल बीते 4 दिसंबर को इसी गांव में किसान आदेश सिंह को बाघ दिखा था उन्होंने मोबाइल से उसकी फ़ोटो वीडियो बना ली थी। उसके बाद कई गांवों में पशुओं के अवशेष मिले। इस पर वन विभाग की टीम ने कैमरे लगाए लेकिन उस समय बाघ कैमरे में कैद नहीं हो पाया था। अब फिर से रोजहा गांव में बाघ की दहशत व्याप्त हो गयी है। हरगांव रेंज की रेन्जर बीनू पाल ने बताया कि सूचना मिली है टीम भेजी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।