Tiger Sightings Increase in Biswan Area Locals on Alert दो बकरियों के अवशेष मिले, फिर से दिखा बाघ, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTiger Sightings Increase in Biswan Area Locals on Alert

दो बकरियों के अवशेष मिले, फिर से दिखा बाघ

Sitapur News - बिसवां देहात के तालगांव थाना क्षेत्र में एक बाघ की लगातार sightings हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने बाघ देखने का दावा किया है, जिससे डर का माहौल बना हुआ है। बाघ ने तीन बकरियों का शिकार भी किया है। वन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 30 Aug 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
दो बकरियों के अवशेष मिले, फिर से दिखा बाघ

बिसवां देहात, संवाददाता। बिसवां वन रेंज के तालगांव थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार के बाद से अक्सर उस इलाके के आस पास बाघ देखा जा रहा है। पहले विकास कटियार उनके साथी अब जगन्नाथ और रामजी ने बाघ देखने का दावा किया है। प्रत्यक्षदर्शियों की संख्या बढ़ रही है जिससे लोगों में दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। उधर, बाघ ने फिर तीन बकरियों का निवाला भी बना लिया है, जिसमें दो के अवशेष भी मिले है। महराजनगर कोंसर मार्ग पर सरीखपुर बड़ी पुलिया पर बीते मंगलवार की शाम भिठमनी निवासी विकास कटियार और उनके साथी ने बाघ देखने का दावा किया था।

मौके पर पग चिन्ह और उसका बाल भी पाया गया। बीते गुरुवार की शाम करीब छह बजे लश्करपुर में कंपोजिट विद्यालय के पास गांव के जगन्नाथ ने बाघ देखने का दावा किया। ठीक दो घंटे बाद सरीखपुर निवासी रामजी ने पुलिया पर बाघ देखने का दावा किया हैं। दोनों घटना स्थलों पर ग्रामीण इकट्ठा हुए। सरीखपुर निवासी जुगुल किशोर के खेत में मौके पर मौजूद करीब आधा दर्जन लोगों ने टार्च की रोशनी में बाघ देखा जो खेतों के रास्ते जाता दिखा। शुक्रवार की सुबह सरीखपुर के 65 वर्षीय सोनासर को सुबह पांच बजे घर के बाहर उन्हें जाता दिखाई दिया। वन क्षेत्राधिकारी बिसवां अहमद कमाल सिद्दीकी का कहना कि मंगलवार की रात जो पग चिन्ह मिले थे वह बाघ के है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।