Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTiger Attacks Farmer Forest Department Finds Wild Boar Remains in Sultanpur Villages

किसान पर हमले के बाद बाघ ने किया वनरोज का शिकार

Sitapur News - इमलिया सुल्तानपुर में एक किसान पर बाघ के हमले के बाद अब वनरोज के अवशेष मिले हैं। वन विभाग की टीम ने मौके पर पगचिन्ह और अवशेष पाए। इससे गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में वन विभाग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 28 Dec 2024 11:52 PM
share Share
Follow Us on

इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। किसान पर बाघ के हमला करने के बाद अब उसने वनरोज को अपना शिकार बनाया है। शनिवार को गांव पहुंची वन विभाग की टीम को खेत में पगचिन्ह मिले। वहीं मौके पर वनरोज के अवशेष भी मिले हैं। टीम के द्वारा अवशेष के फोटो लिए गए। किसान पर हमले के बाद वनरोज के अवशेष मिलने से गांव में दहशत का माहौल है। टीम ने कांबिंग के दौरान ग्रामीणों को सचेत रहने की भी सलाह दी है। बाघ को लेकर जहां ग्रामीणों में भय व्याप्त है तो वहीं वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी भी देखने को मिली। हालांकि हरगांव रेंज की रेंजर व वन दरोगा सहित पूरी टीम के द्वारा ग्रामीणों के साथ बाघ की तलाश में कांबिंग भी की गई। बताते चलें कि इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के रोजहा, ढोलई,विशुनपुर, रामविलासपुरवा,शेरपुर में बाघ की दहशत के बाद थाना कोतवाली देहात के पिपरीकला गांव में बाघ की आमद से लोगों में हड़कंप मच गया। बीते शुक्रवार की शाम गांव के दक्षिण पिरई नदी के किनारे परिजनों के साथ गन्ना छील रहे किसान शिवकुमार पर जंगली जानवर के हमला करने के बाद पिपरी सहित आसपास के दर्जनों गांवों में दहशत फैली हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें