दो युवकों समेत तीन ने खत्म कर ली जिंदगी,फांसी लगा दी जान
दो युवकों समेत तीन लोगों ने अपी जिंदगी खत्म कर ली। इनमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं जो सांस की बीमारी से पीड़ित थे। बीमारी से तंग होकर...

सीतापुर। दो युवकों समेत तीन लोगों ने अपी जिंदगी खत्म कर ली। इनमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं जो सांस की बीमारी से पीड़ित थे। बीमारी से तंग होकर उन्होंने अपनी जान दे दी।
पहली घटना थाना तंबौर इलाके के मोहल्ला आज़ाद नगर की है। यहां के निवासी 20 वर्षीय युवक चांद पुत्र अफसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के कारणों का पता नही चल सका है। घटना की सूचना पाकर मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई। वही परिजनों ने बगैर किसी को सूचना दिए युवक को सुपुर्दे खाक कर दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। पर परिजनों की और से पुलिस को कोई सूचना अभी तक नही दी गयी है। दूसरी घटना सिधौली कस्बे की है। कस्बा के मोहल्ला तुलसीनगर निवासी अरविंद (26) पुत्र कमलेश ने बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों मे कमरे मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह परिजनो को जानकारी हुई तो उसे उतार कर बिना पुलिस को सुचना दिए ही शव का अन्तिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने घर जाकर पूछताछ की है हालांकि युवक के डिप्रेशन की बात सामने आ रही है। तीसरी घटना खैराबाद थाना क्षेत्र की है। ग्राम सभा सराय युसुफ में दमा की बीमारी से परेशान होकर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग राम गुलाम पुत्र बल्लू ने प्राथमिक विद्यालय सराय युसुफ ने निकट आम की बाग में फांसी लगा ली रविवार की सुबह लोगों ने देखा और परिजनो को जानकारी दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर कर शव को परिजनो के सुपूर्द कर दिया।
