दुकान में आग लगने से हजारों का माल राख
अग्निकांड महमूदाबाद। रामकुंड चौराहा स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के नीचे...

अग्निकांड
महमूदाबाद। रामकुंड चौराहा स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के नीचे नहर कॉलोनी मार्ग पर बन्द दुकान में देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी। दुकान से धुआं निकलता देख पास-पड़ोस के लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल व पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में रखा हजारों का सामान जल कर राख हो गया।
कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के रामकुण्ड चौराहा स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के नीचे नहर कालोनी मार्ग पर शहजानी निवासी राजेश कश्यप पुत्र रामलाल की लिट्टी-चोखा की दूकान में बुधवार की रात करीब 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से धुआं निकलने लगा। दुकान में आग लगी होने की सूचना आसपास के लोगों द्वारा पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई। मौके पर पहंुचे फायर व पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी राजेश ने बताया कि बुधवार की रात करीब नौ बजे दुकान को बन्द कर वह घर चला गया था। रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। राजेश ने बताया कि दूकान में रखा हजारों का सामान जलकर खाक हो गया।
