Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsThangav s Shocking Night Theft 10 Lakh Rupees Stolen as Family Locked Inside

थाने से 500 मीटर दूरी पर 10 लाख की चोरी

Sitapur News - थानगांव कस्बे में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए 10 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एक परिवार को उनके कमरों में बंद कर दिया और घर में घुसकर अलमारी का लॉक तोड़कर सोने-चांदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 28 Dec 2024 08:32 PM
share Share
Follow Us on

सो रहे लोगों को कमरे में बाहर से बंद कर दिया वारदात को अंजाम रेउसा, संवाददाता। थानगांव कस्बे में शुक्रवार देर रात एक बार फिर बेखौफ चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए 10 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया। थानगांव थाना गेट से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित महापुरुष बाबा के पुजारी राजेश दीक्षित के घर परिजन घर के सभी दरवाजे बंद कर अपने अपने कमरों में सोये हुए थे। तभी देर रात बेखौफ चोरों ने घर के उत्तर की तरफ लगे छोटे दरवाजे की कुण्डी तोड़कर घर में प्रवेश कर गए। परिजनों को अलग-अलग कमरों में बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद घर में रखे अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने व चांदी के कीमती जेवरातों व दस हजार की नकदी को पार कर दिया। गृहस्वामी के मुताबिक चोरों ने घर से करीब 10 लाख की चोरी की है। चोरी हुए सामान कमर बिछुआ, झाला, हार, मांग बेंदी, माला, चैन, अंगूठी, पायल, बिछिया, टाप्स, बाला, नथुनी व चांदी के सिक्के सहित कुछ अन्य जेवरात होना बताया गया है। गृहस्वामी ने चोरों के विरुद्ध स्थानीय थाने में तहरीर दे दी है। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष उमेशचंद्र चौरसिया ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की पारदर्शी तरीके से जांच कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें