ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सीतापुरसीतापुर-नौ अपात्र आवास लाभार्थियों से होगी वसूली

सीतापुर-नौ अपात्र आवास लाभार्थियों से होगी वसूली

आदेश सीडीओ ने जांच करवाई तो खुला गड़बड़ी का मामला मामले में ग्राम

सीतापुर-नौ अपात्र आवास लाभार्थियों से होगी वसूली
हिन्दुस्तान टीम,सीतापुरWed, 14 Apr 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

आदेश

सीडीओ ने जांच करवाई तो खुला गड़बड़ी का मामला

मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी से मांगा गया स्पष्टीकरण

हरगांव। ग्राम पंचायत हैदरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत अपात्र नौ लाभार्थियों से 11 लाख रुपये वसूली का आदेश हुआ है।

क्षेत्र के ग्राम हैदरपुर निवासी मनोज कुमार पुत्र सुखाड़ी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में घालमेल का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि गांव की ही माधुरी पत्नी चंद्रभाल, सुरेश पुत्र बाबू, छत्रपाल पुत्र बालकराम, राजकुमार पुत्र भीष्मदास, इंद्रपाल पुत्र रामदीन, संतराम उर्फ फकीरे पुत्र परशुराम, सोहन पुत्र बचनू, टिन्नू उर्फ बिन्नू पुत्र मलिखान, दिनेश पुत्र मलिखान को 2009-10 में इंदिरा आवास योजना के तहत आवास मिला था तथा 2021 में सभी 9 लाभार्थियों को पुन: आवास दे दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने मामले को संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी राजकुमार को जांच कराने का आदेश दिया था। खंड विकास अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण विशाल जैसवार को जांच अधिकारी नियुक्त कर जांच करवाई। एडीओ ने अपनी जांच आख्या खंड विकास अधिकारी को 31 मार्च को सौंप दी जिसमें दोषी पाये जाने पर बीडीओ द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए आवास के 9 लाभार्थियों से मय ब्याज वसूली के आदेश दिए गए हैं। ग्राम प्रधान राजकुमार व ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश वर्मा से अपात्र लाभार्थियों से 11 लाख की वसूली के आदेश जारी किए गये हैं तथा ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश वर्मा से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें