ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सीतापुरसीतापुर-जेसीबी से हुई काम्बिंग पर नहीं मिला तेंदुआ

सीतापुर-जेसीबी से हुई काम्बिंग पर नहीं मिला तेंदुआ

महमूदाबाद। विगत चार दिनों से रामपुर मथुरा थानाक्षेत्र के भदेसर मजरे ढखवा गांव के...

सीतापुर-जेसीबी से हुई काम्बिंग पर नहीं मिला तेंदुआ
हिन्दुस्तान टीम,सीतापुरMon, 10 May 2021 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

महमूदाबाद। विगत चार दिनों से रामपुर मथुरा थानाक्षेत्र के भदेसर मजरे ढखवा गांव के पूरब-दक्षिण झाड़ियों में छिपा तेंदुआ वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजड़े में सोमवार तक न आने के बाद रेंजर बसंत सिंह के नेतृत्व में टीम ने जेसीबी की सहायता से जंगल में काम्बिंग की, किन्तु तेंदुए का पता नहीं चला।

क्षेत्र के ग्राम भदेसर मजरे ढखवा में चार दिन पूर्व आये तेंदुए ने गांव में तीन लोगों पर हमला कर घायल करने के बाद गांव के पूरब-दक्षिण झाड़ियों मे छिप गया था। ग्रामीणों द्वारा भगाने की कोशिश करने पर तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर तेंदुआ उसी में छिप गया था। शुक्रवार की दोपहर विभाग की टीम द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़ा मंगवाकर उसमें तेंदुए के शिकार के लिए बकरी भी बांधी गई, बावजूद इसके तेंदुआ सोमवार की दोपहर तक वनकर्मियों द्वारा लगाये गये पिंजरें में नहीं आया। सोमवार को दोपहर बाद वन क्षेत्राधिकारी बसंत सिंह के नेतृत्व में जेसीबी की सहायता से झाड़ियों में काम्बिंग शुरू हुई। उत्साहित और सहमे ग्रामीण आज दूर खड़े इस काम्बिंग को सिर्फ देख रहे थे। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि आज तेंदुवा अवश्य निकलेगा, किन्तु एक तरफ से दूसरे तरफ तक पूरे जंगल को खंगालने के बाद भी तेंदुए का पता नही चला। ग्रामीणों के भय को दूर करने के लिए दूसरे तरफ से पुन: काम्बिंग की गई। रेंजर बसंत सिंह ने बताया कि तेंदुवा पिंजड़ा लगाने के पूर्व ही इस जंगल को छोड़कर जा चुका था। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि तेंदुआ अपने पूर्व स्थान पर ही चला गया है। चूंकि यदि यहां कही भी होता तो कोई घटना अवश्य सुनाई देती। ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने बताया कि अब हम लोग आश्वस्त है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें