सीतापुर : रास्ते में अश्लील गाना सुनाकर छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार
सीतापुर में रास्ते में अश्लील गाना सुनाकर लोगों पर फब्तियां कसने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए चालानी कार्रवाई की है। मामला कोतवाली क्षेत्र...

सीतापुर में रास्ते में अश्लील गाना सुनाकर लोगों पर फब्तियां कसने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए चालानी कार्रवाई की है। मामला कोतवाली क्षेत्र चंदनपुर महमूदपुर से जुड़ा हुआ है।
कोतवाली क्षेत्र के चंदनपुर महमूदपुर गांव स्थित कोटरा पुल के निकट गांव निवासी सोनू यादव मंगलवार सुबह अश्लील गाना मोबाइल पर बजाकर राह निकलने वालों पर फब्तियां कस रहा था। कुछ महिलाएं गुजरी तो विवाद भी हुआ। इसी के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। एसआई निर्मल तिवारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई में आरोपी का मोबाइल जब्त करते हुए केस दर्ज कर चालानी कार्रवाई की गई।
