ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सीतापुरसीतापुर:सर्पदंश से बालक की गई जान

सीतापुर:सर्पदंश से बालक की गई जान

महमूदाबाद। सदरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम अढ़ियापुर मजरा देवियापुर में सात वर्षीय बालक सर्पदंश का शिकार हो गया। काफी प्रयास के बाद भी बच्चे की जान को बचाया नहीं जा सका। सर्पदंश से हुई मौत के बाद सपेरे ने...

सीतापुर:सर्पदंश से बालक की गई जान
हिन्दुस्तान टीम,सीतापुरTue, 25 Aug 2020 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

महमूदाबाद। सदरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम अढ़ियापुर मजरा देवियापुर में सात वर्षीय बालक सर्पदंश का शिकार हो गया। काफी प्रयास के बाद भी बच्चे की जान को बचाया नहीं जा सका। सर्पदंश से हुई मौत के बाद सपेरे ने सांप को पकड़ लिया है। तहसील बिसवां क्षेत्र के ग्राम अढ़ियापुर मजरा देवियापुर निवासी अतीस चन्द्र पुत्र हरिश्चन्द्र अपनी मां रामावती तथा पत्नी के साथ घर के कमरे में मंगलवार सुबह समय करीब साढ़े सात बजे आटा पिसाने के लिए गेहूं निकाल रहा था। बताते हैं कि अतीस के दोनों बेटे घर के बाहर खेल रहे थे। तभी बड़ा बेटा विकास (7) पुत्र अतीस घर के अन्दर अपनी मां के पास आ गया। वहीं पर पहले से सांप बैठा था। लोगों की मानें तो वह नागिन थी। सांप ने बच्चे के पैर में काट लिया। इसी के बाद जब बच्चा रोने लगा तो घर के लोगों को हालात की जानकारी लगी। अफरातफरी के बीच परिजन विकास को लेकर सीएचसी महमूदाबाद जा रहे थे। इसी दौरान मरखापुर के करीब विकास की मौत हो गई। बालक को घर लाकर मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। उधर सूचना पाकर गांव पहुंचे एक संपेरे ने सांप को पकड़ लिया। सपेरे का कहना है वह नागिन है। आशंका है कि घर में नागिन के साथ नाग भी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें