Severe Cold Wave Hits Sitapur Low Temperatures and Increased Fog Forecasted कड़ाके की सर्दी से कांपे लोग, हवाओं ने झकझोरा, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsSevere Cold Wave Hits Sitapur Low Temperatures and Increased Fog Forecasted

कड़ाके की सर्दी से कांपे लोग, हवाओं ने झकझोरा

Sitapur News - सीतापुर में कड़ाके की सर्दी ने लोगों को प्रभावित किया है। रविवार रात से शुरू हुई पछुआ हवाओं के चलते अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 30 Dec 2024 11:38 PM
share Share
Follow Us on
कड़ाके की सर्दी से कांपे लोग, हवाओं ने झकझोरा

सीतापुर,संवाददाता। कड़ाके की सर्दी ने लोगों को दुबका दिया। रविवार की रात से शुरू हुई पछुआ हवाएं सोमवार को जारी रहीं। इससे लोग ठिठुर गए। लोगों की सुबह देर हुई और रात भी जल्दी आ गई। दोपहर 12 बजे तक धूप नहीं निकली। बादलों का जमावड़ा लगा रहा। पूरे दिन सूरज ने दर्शन नहीं दिए। शाम चार बजे के बाद दोबारा अंधेरा छाने लगा। हवाएं लगातार चलती रहीं। सोमवार को हवाएं 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी नीचे चला गया। एक ओर अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम रहा वहीं न्यूनतम भी सात डिग्री तक रिकार्ड किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक गलन अभी बढ़ेगी। कोहरा घना हो सकता है। हवाओं की रफ्तार कम होगी। उधर सर्दी की वजह से सड़कों पर लोग कम दिखाई दिए। बस स्टेशन, अस्पताल और कोर्ट कचहरी में कम लोग आए। कारोबार पर भी असर रहा। हालांकि दुकानें देर से खुलीं। लेकिन बाजारों में भीड़ कम रही। दुकानों और मकानों के सामने अलाव का इंतजाम किया। उधर जिला प्रशासन की ओर से शीत लहर को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। जिले भर में 16 रैन बसेरे लोगों को पनाह देने को खोले गए हैं। रात में लगभग सभी रैन बसेरे फुल हो रहे है। रात में गश्त करने वाली पुलिस टीम से कहा गया है कि बाहर बरामदे या अन्य जगहों पर सोने वालों को रैन बसेरे में सोने के लिए तैयार करें। वहीं नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों की ओर से कुछ नए इलाकों में अलाव की व्यवस्था की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।