Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsSerious Allegations Against Police in Imaliya Sultanpur Teen Claims Assault and Property Damage

पुलिस पर घर में घुसकर किशोरी को पीटने का आरोप

Sitapur News - इमलिया सुल्तानपुर के बीबीपुर गांव की एक किशोरी ने पुलिस पर मारपीट और घर का सामान बिखेरने का आरोप लगाया है। किशोरी को बेहोशी की हालत में स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पुलिस ने इस घटना की जानकारी से इनकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 28 Dec 2024 11:42 PM
share Share
Follow Us on

इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र के पुलिस चौकी काजी कमालपुर अंतर्गत पडने वाले बीबीपुर गांव की रहने वाली एक किशोरी ने पुलिस पर मारने पीटने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए है। आरोप है कि घर का सामान भी बिखेरा गया। घायल नाबालिग को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए इमलिया सुल्तानपुर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। वहीं, थाना पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। इमलिया सुल्तानपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंची बीबीपुर गांव की रहने वाली किशोरी के द्वारा बताया गया कि उसके साथ कुछ पुलिस वालों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई है। पुलिस के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया गया कि शनिवार की सुबह जब पूरा परिवार खेत पर काम करने गया था। तभी कुछ पुलिस वाले घर में घुस आए। इस दौरान पुलिस वालों के द्वारा घर में रखा सारा सामान पलट दिया गया। आरोप है कि इस दौरान पुलिस वालों के द्वारा उसकी जमकर पिटाई कर दी गई। घायल को एंबुलेस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया में भर्ती कराया गया । जहां उसका उपचार किया जा रहा है। मामले पर चौकी इंचार्ज काजीकमालपुर रामआसरे के द्वारा बताया गया कि एैसा कोई मामला हमारी जानकारी में नहीं है। हो सकता है कि बाहर की पुलिस के द्वारा कोई दबिश दी गई हो। वहीं सूत्रों की माने तो उक्त घटना पडोसी जनपद लखमीपुर खीरी के मोहम्मदी थाने में एक गांव में हुई चोरी से जुडा हुआ है। पुलिस पर फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें