क्षेत्र का नियमित भ्रमण करके देखे जमीनी हकीकत: डीएम
सीतापुर। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम खुद

सीतापुर। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम खुद इंतजामों पर नजर बनाए हुए हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अंतर्विभागीय बैठक करके उन्होंने अभियान की समीक्षा की और नियमित रूप से भ्रमण कर जमीनी हकीकत देखने और लगातार ब्लॉकों से कार्यों का फीडबैक भी समय-समय पर लेते रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कह नाली और नालों की सफाई कराके एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाए। गोंदलामऊ एवं बेहटा के एडीओ पंचायत को कार्यों में लापरवाही बरतने पर चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि संबंधित अधिकारी प्रत्येक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। प्रत्येक ब्लॉक व गांव में फागिंग यंत्र उपलब्ध कराया जाये ताकि हर क्षेत्र में फागिंग का कार्य किया जा सके। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बच्चों को संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के बारे में जागरूक किया जाये। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि जहां पर शौचालय की स्थिति ठीक नही है वहां के शौचालय को तत्काल ठीक कराया जाये। साथ ही तालाबों की साफ-सफाई भी करायी जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांव में विशेष कैम्प लगाकर मल्टी विटामिन, जिंक, कैल्शियम आदि की गोलियां लोगों को वितरित करायी जायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी विभागों द्वारा विस्तृत कार्ययोजना बनाकर गतिविधियां आयोजित की जाएं। इसके अलावा पिछले साल जो क्षेत्र मच्छर जनित रोगों के संदर्भ में उच्च खतरे में थे उनका प्राथमिकता के आधार स्वास्थ्य विभाग के अधीन मलेरिया विभाग द्वारा पुनः आकलन किया जाए। जिन क्षेत्रों में मच्छर का सामान्य से अधिक प्रजनन पाया जाये, ऐसे क्षेत्रों की सूची अंतर्विभागीय सहयोग से मच्छर नियंत्रण गतिविधियां संपादित करने के लिए नगर विकास, ग्रामीण विकास, पंचायती राज आदि संबंधित विभागों को उपलब्ध कराई जाये। डीएम ने पुष्टाहार, शिक्षा, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, दिव्यांगजन कल्याण, पशुपालन, कृषि, नगर विकास, चिकित्सा शिक्षा आदि विभागों से संचारी रोगों की रोकथाम में पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमओ डॉ मधु गैरोला, एसीएमओ डॉ. पीके सिंह, जिला समन्वय यूनीसेफ नीतेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
