SDM Inspects Baleshwar Mahadev Temple Amid Heavy Devotee Crowd गोमती के तट पर होगी बैरिकेटिंग, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsSDM Inspects Baleshwar Mahadev Temple Amid Heavy Devotee Crowd

गोमती के तट पर होगी बैरिकेटिंग

Sitapur News - अटरिया के ऐतिहासिक बालेश्वर महादेव मंदिर में एसडीएम राखी वर्मा ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गोमती नदी तट पर बैरिकेटिंग और मंदिर की साफ-सफाई के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 9 July 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
गोमती के तट पर होगी बैरिकेटिंग

अटरिया, संवाददाता। आदि गंगा गोमती नदी के तट पर स्थित ऐतिहासिक व पौराणिक बालेश्वर महादेव मंदिर का एसडीएम सिधौली राखी वर्मा ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखते हुए एसडीएम ने गोमती नदी तट पर बैरिकेटिंग करने व मंदिर की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने अधीनस्थों को कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न होने के सख्त निर्देश भी दिए हैं। पवित्र श्रावण मास में बालेश्वर महादेव मंदिर में कांवड़ियों के साथ-साथ दूर-दराज से बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और भगवान भोलेनाथ को गोमती नदी के जल से जलाभिषेक करते हैं।

चूंकि मंदिर से नदी की सीढ़ियां सपाट रहने से किसी आशंका के चलते एसडीएम राखी वर्मा ने नदी तट पर बैरिकेटिंग कराने के निर्देश बीडीओ धर्मेन्द्र कुमार को दिए। उन्होंने कहा कि नदी तट पर बैरिकेटिंग न होने से कोई हादसा हो सकता है। उन्होंने मंदिर परिसर की साफ-सफाई कराने के निर्देश पंचायत सचिव संदीप रावत को दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।