योजनाएं जन-जन तक पहुंचाई जाएं: सीडीओ
सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि खेल कूद से जुड़ी योजनाओं को गांव

सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि खेल कूद से जुड़ी योजनाओं को गांव गांव पहुंचाने की जरूरत है। जितने लोग इससे लाभान्वित होंगे वे निश्चित तौर पर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे। विकास भवन सभागार में बैठक करते हुए उन्होंने योजनाओं की समीक्षा भी की।
मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। विकास भवन सभागार में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्र द्वारा प्रस्तावित युवा कार्यक्रमों की समीक्षा की। नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े युवा कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने कहा कि ऐसी योजनाओं को प्रचार प्रसार पर अधिक ध्यान दिया जाए। इसे गांव गांव पहुंचाने की जरूरत है। बैठक में जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा द्वारा सभी विकास खण्डों में होने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा की। जिला युवा अधिकारी द्वारा कार्य योजना का ब्योरा भी प्रस्तुत किया। समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान, फिट इण्डिया के अन्तर्गत चल रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीण युवाओं तक पहुंचाई जा रही है। बैठक में लेखा कार्यक्रम सहायक पारुल, युवा कल्याण अधिकारी चिकित्सा विभाग, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला व्यायाम शिक्षक आदि मौजूद रहे। बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक शुभम त्रिपाठी, शीतल गुप्ता, योगेश यादव, प्रगति बाजपेई आदि मौजूद रहे।
