पंचायत भवन से कंप्यूटर समेत कई सामान चोरी
Sitapur News - सिधौली के ग्राम पंचायत भवन में चोरों ने हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। पंचायत सहायक आकाश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। अज्ञात चोरों ने रात में चार तालों को तोड़कर कम्प्यूटर,...

सिधौली, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन में चोरों ने हजारों रुपए का सामान गायब कर दिया। पंचायत सहायक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली इलाके के ग्राम मल्लापुर मजरा हुसैनगंज निवासी आकाश कुमार पुत्र मुन्ना सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वो पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत है। उनकी ग्राम पंचायत के ग्राम चंदनपुर स्थित पंचायत भवन में बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा चार तालों को तोड़कर कम्प्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, इन्वर्टर व बैट्रा आदि की चोरी कर ली गई। उन्होंने घटनाक्रम के बारे में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव को अवगत करा दिया है। पंचायत सहायक ने मौके का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिक सूचना दर्जकर समुचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।