ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सीतापुरप्रसूता को 12 घंटे में छुट्टी देने पर फटकार लगाई

प्रसूता को 12 घंटे में छुट्टी देने पर फटकार लगाई

सीतापुर (कुतुबनगर)। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश...

प्रसूता को 12 घंटे में छुट्टी देने पर फटकार लगाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीतापुरMon, 13 Dec 2021 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतापुर (कुतुबनगर)। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सोमवार की दोपहर बाद अपर मुख्य चिक्तिसा अधिकारी डाक्टर कमलेश चंद्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने ओपीडी, जेएसवाई, प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रसव कक्ष में स्टाफ नर्स सीमा रानी व शिल्पी मिली, जिनसे उन्होंने प्रसव रजिस्टर देखा। जिसमें एक प्रसूता को 12 घंटे में छुट्टी देने पर नाराजगी जताई तथा सुधार लाने की चेतावनी दी। इस अवसर पर उन्होंने प्रसव के लिये भर्ती प्रसूता से जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी को गर्भवती व नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य सम्बंधित सूचना की फीडिंग आरसीएच पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर सुचारु रूप से प्रकाश की व्यवस्था के साथ स्वास्थ्य केंद्र पर साफ सफाई रखने से लेकर सरकार की मंशानुरूप क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलने की बात कही। इस अवसर पर डाक्टर अवनीश, डाक्टर रजनीश, बीसीपीएम दुर्गेश सिंह तथा जागेश्वर आदि लोग मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े