Rain Causes Wall Collapses in District Resulting in 3 Deaths and 7 Injuries दीवारें गिरने से बालिका समेत तीन की मौत, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsRain Causes Wall Collapses in District Resulting in 3 Deaths and 7 Injuries

दीवारें गिरने से बालिका समेत तीन की मौत

Sitapur News - जिले में बारिश के कारण दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। लहरपुर की शादीपुर पंचायत में एक महिला दीवार के मलबे में दब गई। सिधौली में भी अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत और सात...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 15 Aug 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
दीवारें गिरने से बालिका समेत तीन की मौत

हिन्दुस्तान टीम। जिले में गुरुवार को बारिश के चलते दीवारों के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। पहली घटना लहरपुर की शादीपुर ग्राम पंचायत में हुई, जहां मवेशी को चारा डालने गई महिला दीवार गिरने से मलबे के नीचे दब गई और उसकी मौत हो गई। इसके अलावा सिधौली में हुई तीन अलग अलग घटनाओं में दो की मौत व सात लोग घायल हो गए। इस साल बारिश के सीजन में दीवार गिरने से होने वाली मौतों की बात करें तो अभी तक कुल नौ मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा नौ पशु भी घायल हो चुके हैं।

मवेशी खोलने गई महिला पर गिरी दीवार, मौत : अकबरपुर संवाद के अनुसार तालगांव कोतवाली इलाके के ग्राम पंचायत शादीपुर में जानकी पत्नी प्रहलाद उम्र (50) की गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दब कर महिला की मौत हो गई। वह जानवरों को चारा डालने गई थी। मृतका के पति प्रहलाद ने बताया कि कच्ची दीवार पर छप्पर डालकर जानवरों के रहने और चारे लिए पशु बाड़ा बना रखा है। बुधवार की रात से लगातार बारिश हो रही थी। उसकी पत्नी जानवरों को चारा पानी की व्यवस्था कर रही थी। इसी बीच पशु बाड़े की दीवार अचानक गिर गई। महिला दीवार की चपेट में आकर उसके नीचे दब गई। शोर सुनकर आस पास के लोग इकठ्ठा हो गए। प्रधान प्रतिनिधि कौशलेंद्र सिंह और क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज कुमार मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से मलबा हटा कर महिला को बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो गई थी। सूचना पाकर तालगांव इंस्पेक्टर दीपक कुमार राय और क्षेत्रीय लेखपाल उपेन्द्र यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर महिला के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। दीवार गिरने से दो की मौत, सात घायल : सिधौली संवाद के अनुसार पहली घटना तहसील क्षेत्र के फरीदपुर गांव में कच्ची दीवार गिरने से रंगोली 18 वर्ष की उसके नीचे दबकर मौत हो गयी। दूसरी घटना में गांव भगवानपुर में कच्ची दीवार गिरने से गुरुचरण 65 वर्ष की उसके नीचे दबने से मौके पर मौत हो गयी तथा दो लोग घायल हो गए। तहसीलदार मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि लेखपाल को जांच के लिए भेजा गया है। कस्बे के मोहल्ला तुलसीनगर में बब्लू 38 वर्ष, अपनी पत्नी रीतू 35 वर्ष, पुत्र यश 14 वर्ष, कृष्णा सात वर्ष व पुत्री पीहू चार वर्ष के साथ घर में सो रहे थे। उसी दौरान लगातार हो रही बारिश से गल चुकी कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे सभी लोग मलबे के नीचे दब गए। आवाज सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने मलबे में दबे परिवार के सभी सदस्यों को सकुशल बाहर निकाला गया और सीएचसी पहुंचाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।