काकोरी कांड के शताब्दी वर्ष पर रोपे गए पौधे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर काकोरी कांड के शताब्दी वर्ष के अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों द्वारा पौधारोपण किया गया। वन क्षेत्राधिकारी अहमद कमाल सिद्दीकी की अगुवाई में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए...
बिसवां संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत काकोरी काण्ड के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों के द्वारा पौधारोपण किया गया। वन क्षेत्राधिकारी अहमद कमाल सिद्दीकी की अगुवाई में कस्बे के लोकतंत्र सेनानियों द्वारा वन विभाग परिसर में बनाई गई स्मृति वाटिका में विभिन्न प्रकार के पौधे आवला, आम समेत विभिन्न प्रकार के प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। अंत में बिसवा रेंजर सिद्दीकी ने आए अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र भेटकर किया। नगर पालिका परिषद जेई समरा सईद, आरआई आशीष यादव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विशुन कुमार अवस्थी, राजा राम गुप्ता, शिव कुमार खेतान, शिव किशोर दीक्षित, त्रिलोक सिंह, वन दरोगा प्रद्युमन तिवारी, नरेंद्र पाल, शिवम सैनी आदि वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।