आज घरौनियों का डिजिटल वितरण करेंगे प्रधानमंत्री
Sitapur News - बहराइच में डीएम मोनिका रानी ने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनियों का डिजिटल वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम किसान पीजी कॉलेज परिसर में आयोजित होगा और सभी...

बहराइच । डीएम मोनिका रानी ने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार की गई घरौनियों का डिजिटल वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन शहर के किसान पीजी कॉलेज परिसर में किया जाएगा। बताया कि इस कार्यक्रम का सभी तहसीलों व विकास खण्डों के साथ सभी ग्राम पंचायतों में भी दोपहर 12 बजे से आयोजन किया जाएगा। जिसमें लाभार्थियों को घरौनियों का वितरण किया जाएगा। सम्पूर्ण जनपद में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री की ओर से घरौनियों के डिजिटल वितरण का सजीव प्रसारण किया जाएगा। इसके पश्चात लाभार्थियों को घरौनियों का मूल रूप में वितरण किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।