Plantation Review Meeting Held in Sitapur for Tree Planting Initiative सीतापुर में 76 लाख 82 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsPlantation Review Meeting Held in Sitapur for Tree Planting Initiative

सीतापुर में 76 लाख 82 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य

Sitapur News - सीतापुर में पौधरोपण तैयारियों की समीक्षा हेतु जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गई। नोडल अधिकारी पी. गुरू प्रसाद ने गड्ढा खुदान, पौध उठान और पौध ढुलान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पौधों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 9 July 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर में 76 लाख 82 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य

सीतापुर, संवाददाता। पौधरोपण तैयारियों की समीक्षा हेतु जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राजस्व, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव नोडल अधिकारी पी. गुरू प्रसाद ने की। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने गड्ढा खुदान की प्रगति, रोपण हेतु वन विभाग की नर्सरियों से पौध उठान हेतु इंटेंट की प्रगति तथा जारी इंटेंट के सापेक्ष पौध ढुलान की प्रगति की समीक्षा की। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि पौधों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये तथा उनकी जियो टैगिंग का कार्य समय से पूर्ण कराया जाये।

नोडल अधिकारी ने गोमती एवं सरायन नदियों के पुनर्जीवीकरण हेतु इनके किनारे लगाये जाने वाले वृक्षों तथा तालाबों के खुदान आदि की भी समीक्षा की। ‎बैठक के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जनपद वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत जनपद में की गयी तैयारियों का विवरण प्रस्तुत किया। प्रभागीय वनाधिकारी नवीन खंडेलवाल ने एजेंडा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस साल जिले में 76,82,700 पौधे रोपित करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।